[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तारानगर में सोने का आभूषण चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार:भालेरी पुलिस ने चमेला उर्फ चिनकी को साहवा से पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

तारानगर में सोने का आभूषण चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार:भालेरी पुलिस ने चमेला उर्फ चिनकी को साहवा से पकड़ा

तारानगर में सोने का आभूषण चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार:भालेरी पुलिस ने चमेला उर्फ चिनकी को साहवा से पकड़ा

तारानगर : तारानगर तहसील के भालेरी थाना पुलिस ने सोने के आभूषण चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी साहवा से की गई।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान चमेला उर्फ चिनकी पत्नी सतु बाबरी (35) के रूप में हुई है। वह साहवा पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 05, साहवा, तहसील तारानगर, जिला चूरू की निवासी है। भालेरी थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत सोने की धातु की एक ‘महल’ (आभूषण) चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया था।

थानाधिकारी मंगूराम ने बताया कि चोरी किए गए सोने के आभूषण की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए है। इस मामले में अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में हरफूल सिंह, रूपराम, रूपाराम और सिलोचना की अहम भूमिका रही।

Related Articles