[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी(खरखड़ा) : वन रैंक, वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिकों की बैठक:मई में सम्मेलन करने का निर्णय, ईसीएचएस और सीएसडी कैंटीन की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी(खरखड़ा) : वन रैंक, वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिकों की बैठक:मई में सम्मेलन करने का निर्णय, ईसीएचएस और सीएसडी कैंटीन की मांग

वन रैंक, वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिकों की बैठक:मई में सम्मेलन करने का निर्णय, ईसीएचएस और सीएसडी कैंटीन की मांग

झुंझुनूं-खेतड़ी(खरखड़ा) : खेतड़ी उपखंड के खरखड़ा स्थित भैरूजी मंदिर परिसर में मंगलवार को वन रैंक वन पेंशन को लेकर भूतपूर्व सैनिकों की बैठक हुई। नांगलिया सरपंच प्रकाश अवाना की अध्यक्षता में हुई बैठक में मई माह के प्रथम सप्ताह मे खेतड़ी के पोलो ग्राउंड में पूर्व सैनिकों का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।

मई में पूर्व सैनिकों का सम्मेलन

सरपंच प्रकाश अवाना ने बैठक में कहा कि केंद्र सरकार से वन रैंक वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिकों की ओर से पिछले काफी समय से मांग की जा रही है। लेकिन सरकार की ओर से पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा वीर नारियों को एक समान पेंशन, सभी को एक समान एमएसपी, राजस्थान में सैनिकों के आरक्षण को जातिगत आधार पर बांटने के विरोध, राजनीति पदों में भी पूर्व सैनिकों को आरक्षण की मांगों को लेकर सरकार को अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद भी सरकार की ओर से पूर्व सैनिकों की समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है।

खेतड़ी क्षेत्र में ईसीएचएस और सीएसडी कैंटीन की मांग

खेतड़ी क्षेत्र में ईसीएचएस सुविधा और सीएसडी कैंटीन सुविधा नहीं होने से खेतड़ी क्षेत्र के पूर्व सैनिकों को बुहाना, चिड़ावा, झुंझुनूं, जयपुर और अन्य स्थानों पर जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ईसीएचएस और सीएसडी कैंटीन खोलने को लेकर पूर्व सैनिकों की ओर से पिछले काफी समय से मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी मई माह में खेतड़ी में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सीएसडी कैंटीन और ईसीएचएस क्लीनिक मुख्य मांग रहेगी। पूर्व सैनिकों के सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो गांव और ढाणियों में जाकर पूर्व सैनिकों से मिलकर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर सूबेदार लीलाराम, हवलदार विनोद यादव, श्रीराम तातीजा, हंसराज मेहाडा, सूबेदार ओमप्रकाश जसरापुर, कैलाश, जगदीश, सूबेदार गोकुल चंद, रमेश, श्रीचंद, नरेश सिंह, सूबेदार शीशपाल, लीलाराम, सागरमल समेत अनेक पूर्व सैनिक मौजूद थे।

Related Articles