चिड़ावा में सफाई कर्मचारी का सिर फोड़ा:गाली गलौज के बाद की मारपीट, लाठी-डंडों से किया हमला
चिड़ावा में सफाई कर्मचारी का सिर फोड़ा:गाली गलौज के बाद की मारपीट, लाठी-डंडों से किया हमला
चिड़ावा : चिड़ावा शहर की पुरानी तहसील रोड पर शनिवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक नगरपालिका कर्मचारी पर हमला हो गया। सफाई कार्य कर रहे कर्मचारी पर गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात युवकों ने हमला किया, जिसमें उसका सिर फूट गया। इस घटना के बाद सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और सड़क पर ट्रैक्टर लगाकर रास्ता जाम कर दिया।
घायल सफाई कर्मचारी की पहचान विकास चंदेलिया (22) के रूप में हुई है। वह नगरपालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। यह घटना पुरानी तहसील रोड पर छवि इलेक्ट्रॉनिक्स के पास हुई। सफाई कर्मचारियों के अनुसार, शाम को सफाई कार्य के दौरान एक गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात युवकों ने पहले विकास चंदेलिया से गाली-गलौज की। सफाई कर्मचारी अजय ने बताया कि चार युवकों ने अभद्रता की और पास ही टैक्सी में बैठी एक महिला सफाई कर्मचारी को भी अपशब्द कहे।
जब विकास चंदेलिया ने इस व्यवहार का विरोध किया, तो युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। हमलावरों ने घटनास्थल पर मौजूद एक ऑटो चालक से भी मारपीट की और एक अन्य महिला के साथ भी गाली-गलौज की। हमले की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौके पर जमा हो गए। उन्होंने तत्काल कार्य बहिष्कार का ऐलान करते हुए सड़क पर ट्रैक्टर लगाकर रास्ता जाम कर दिया। कर्मचारियों ने हमलावर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया और घायल विकास चंदेलिया को तुरंत उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने कर्मचारियों को जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सफाई कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे फिर से प्रदर्शन करेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921048


