मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करवाने की मांग:उदयपुरवाटी थाने के सामने धरने पर बैठा पीड़ित पक्ष, पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया
मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करवाने की मांग:उदयपुरवाटी थाने के सामने धरने पर बैठा पीड़ित पक्ष, पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी थाने के सामने मंगलवार को पीड़ित पक्ष ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। यह अनशन सोमवार को एक युवक के साथ हुई मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया जा रहा है।
बदमाशों ने किसान नेता के साथ मारपीट की
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 10 बजे घूमचक्कर परब किसान नेता धन्नाराम सैनी के साथ कुछ बदमाशों ने गंभीर मारपीट की थी। पिकअप में आए इन बदमाशों ने सैनी को घायल कर दिया। इस मामले में थाने में छह नामजद और आठ-दस अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पहले भी दी शिकायत, नहीं होई कार्रवाई
धन्नाराम सैनी अपने समर्थकों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी तीन-चार बार मामले दर्ज हो चुके हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं।
सैनी के साथ धरने पर बैठने वालों में महेश सैनी, किशोर सैनी, सुरज्ञानमल सैनी, मुकेश सैनी, शिव कुमार, संदीप, सुनील सैनी, रोहिताश्व सैनी, पूर्व पार्षद द्वारकाप्रसाद असवाल, जगदीश सैनी छापोली, रणजीत, अंकित सैनी और गिरधारीलाल शामिल हैं।
पुलिस ने जल्द पकड़ने का दिया आश्वासन
उदयपुरवाटी थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया- मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1920972


