[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में शादी से लौट रहे दंपती का बैग चोरी,जयपुर से झुंझुनूं जा रहे थे, 6 लाख का सामान भरा था, बस से चोर लेकर फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में शादी से लौट रहे दंपती का बैग चोरी,जयपुर से झुंझुनूं जा रहे थे, 6 लाख का सामान भरा था, बस से चोर लेकर फरार

सीकर में शादी से लौट रहे दंपती का बैग चोरी,जयपुर से झुंझुनूं जा रहे थे, 6 लाख का सामान भरा था, बस से चोर लेकर फरार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : जयपुर से झुंझुनूं जा रही लोक परिवहन बस में दिनदहाड़े 6 लाख के गहनों की चोरी से हड़कंप मच गया। पीड़ित पति-पत्नी एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। 5 युवकों के एक गिरोह ने इस चोरी को अंजाम दिया। चोरी करने के बाद सभी आरोपी रींगस में उतर गए। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपियों को बस से बैग उतारते हुए देखा जा सकता है। रींगस थाना प्रभारी (SHO) सुरेश ने बताया- पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

गहनों से भरा बैग चोरी करने के बाद चोर रींगस में उतर गए थे। पुलिस अब रींगस और आसपास के इलाकों में इन संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।
गहनों से भरा बैग चोरी करने के बाद चोर रींगस में उतर गए थे। पुलिस अब रींगस और आसपास के इलाकों में इन संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।

सीकर में बैग संभाला तो गायब था

झुंझुनूं के रसूल गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया- 4 नवंबर को सुबह 9 बजे के करीब वे जयपुर से झुंझुनूं जाने के लिए लोक परिवहन बस में सफर कर रहे थे। उन्होंने अपना बैग, जिसमें जेवरात सहित करीब 6 लाख रुपए का सामान था, ऊपर लगेज रैक में रखा था। सीकर पहुंचने पर जब उन्होंने बैग संभाला तो वह गायब था।

बस ड्राइवर ने अशोक को बताया कि जिन लड़कों को बैग ले जाते हुए देखा गया, वे पोलो विक्ट्री सिनेमा के पास से बस में सवार हुए थे। उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया रींगस जाने की बात कही थी, लेकिन ड्राइवर ने उन्हें भेरुजी मोड़ पर ही उतार दिया था।

बस में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर पता चला कि बस में सवार 5 लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। अशोक कुमार ने बताया कि घटना के बाद वे पहले सीकर में उद्योग नगर पुलिस के पास गए, लेकिन उन्हें रींगस जाने के लिए कहा गया। रींगस पुलिस ने 9 नवंबर की शाम को मुकदमा दर्ज किया।

बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों के चेहरे कैद हो गए हैं। पुलिस अब इन चेहरों के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों के चेहरे कैद हो गए हैं। पुलिस अब इन चेहरों के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

Related Articles