[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पीपल्स ग्रीन पार्टी ने किया पूर्वी राजस्थान की लोकसभाओं में विधानसभा प्रभारियों का मनोनयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पीपल्स ग्रीन पार्टी ने किया पूर्वी राजस्थान की लोकसभाओं में विधानसभा प्रभारियों का मनोनयन

पीपल्स ग्रीन पार्टी ने किया पूर्वी राजस्थान की लोकसभाओं में विधानसभा प्रभारियों का मनोनयन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय के द्वारा तैयार की गई छठी सूची को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी के द्वारा जारी किया गया। पीपल्स ग्रीन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि भरतपुर लोकसभा में कठूमर विधानसभा से वीरेंद्र सैनी और रामावतार यादव, कामां से डा. साकिर और आसाम खान, नगर से दयाराम फौजदार और अभिषेक चौधरी, डीग कुम्हेर से राजेन्द्र सैनी और कृष्ण मुरारी, भरतपुर विधानसभा से पिंकू कुमार और राहुल अग्रवाल, नदबई से दिनेश शर्मा और नकुल वंदना उपाध्याय, वैर से प्रकाश शास्त्री और बच्चु सिंह, बयाना से रामावतार गुर्जर और रवि मलिक को विधानसभा प्रभारी मनोनीत किया गया है।

इसी प्रकार दौसा लोकसभा में बांदीकुई से हेमराज गुर्जर और पिंटू सैनी, बस्सी से किशन कुमार मीणा और अमरपाल मीणा, चाकसू से महेन्द्र चौधरी और ताराचंद डोई, थाना गाजी से अशोक कुमार चांवरिया और जयकिशन मीणा, महुआ से मोहन लाल योगी और पिंकेश कुमार, सिकराय से शुभम कुमार सैन और मानसिंह ब्रह्म बाद, दौसा विधानसभा से नवल किशोर शर्मा और कृष्ण मुरारी शर्मा, लालसोट से के एल मीणा और मुकेश कुमार बैरवा को विधानसभा प्रभारी मनोनीत किया गया है।

अलवर लोकसभा में तिजारा से अयूब खान और पीतांबर, किशनगढ़ बास से राम पाल सिंह और सीताराम प्रजापति, मंडावर से तेजपाल यादव और संजय यादव, बहरोड़ से डा. प्रतीक कालोनिया और लोकेश यादव, अलवर ग्रामीण से श्रीकांत चंद्र और विक्रम चौधरी, अलवर शहर से संजू सैनी और देवेश सैनी, रामगढ़ से कमल भारद्वाज और विश्राम कुमार, रामगढ़ 67 से मलखान मीणा और रवि शर्मा, धौलपुर करौली लोकसभा में बसेड़ी से रवींद्र कुमार भरड़ और अंकुश बिजौली, बारी से गौरव सेन और किशन किराड़, धौलपुर विधानसभा से सुरेंद्र सिंह लोधी और गौरव गिरी, राजाखेड़ा से विक्रम मौर्य और सत्यनारायण वर्मा, टोडाभीम से पंखी लाल मीणा और रामावतार, हिंडौन से राजीव कलसाड़िया और कंवर तंवर, करौली विधानसभा से हेमराज प्रजापति और रोहित चतुर्वेदी, सपोटरा से लवकुश मीणा और नहर सिंह सैनी को विधानसभा प्रभारी मनोनीत किया गया है।

Related Articles