[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा के वार्ड 20 में पानी की किल्लत होगी दूर:20 लाख रुपए की बोरिंग स्वीकृत, आमजन को मिलेगा फायदा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा के वार्ड 20 में पानी की किल्लत होगी दूर:20 लाख रुपए की बोरिंग स्वीकृत, आमजन को मिलेगा फायदा

चिड़ावा के वार्ड 20 में पानी की किल्लत होगी दूर:20 लाख रुपए की बोरिंग स्वीकृत, आमजन को मिलेगा फायदा

चिड़ावा : चिड़ावा के वार्ड नंबर 20 स्थित जोशियों की बगीची क्षेत्र के निवासियों को पांच साल पुरानी पानी की समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) ने यहां 200 मिमी व्यास के नोज ट्यूबवेल (बोरिंग) के निर्माण और कमीशनिंग के लिए 20.05 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

यह स्वीकृति 7 नवंबर, 2025 को पीएचईडी, राजस्थान जयपुर के मुख्य अभियंता (शहरी एवं एनआरडब्ल्यू) द्वारा जारी की गई है। इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना है। यह बहुप्रतीक्षित परियोजना विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया को इस स्वीकृति का विशेष श्रेय दिया जा रहा है, जिन्होंने पिलानी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए इस कार्य के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

गुजरात के सूरत निवासी और वार्ड नंबर 18 के कॉरपोरेटर दिनेश राजपुरोहित की मजबूत अनुशंसा और जयपुर के शिवशंकर शर्मा के निरंतर समर्थन ने भी इस परियोजना को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जयपुर के प्रख्यात हाइड्रोजियोलॉजिस्ट डॉ. विनय भारद्वाज ने बोरिंग की व्यवहार्यता सुनिश्चित करने के लिए विशेष तकनीकी मार्गदर्शन और प्रयास किए।

स्थानीय स्तर पर, पंकज शर्मा, सोनू जोशी और एडवोकेट शिवम बदनगढिया ने पिछले पांच वर्षों से इस समस्या के समाधान के लिए अथक प्रयास किए थे, जिसकी परिणति अब इस स्वीकृति के रूप में हुई है। इस बोरिंग के स्वीकृत होने के बाद, वार्ड वासियों को उम्मीद है कि अब उन्हें पानी के टैंकरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और उनकी पानी की किल्लत जल्द ही खत्म हो जाएगी। लोगों ने चिड़ावा के सहायक अभियंता (एईएन) और कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) के प्रयासों की भी सराहना की है।

Related Articles