[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नानू वाली बावड़ी में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित: जिला कलेक्टर ने किया शिविर का निरीक्षण, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का किया शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नानू वाली बावड़ी में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित: जिला कलेक्टर ने किया शिविर का निरीक्षण, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का किया शुभारंभ

नानू वाली बावड़ी में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित: जिला कलेक्टर ने किया शिविर का निरीक्षण, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का किया शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानू वाली बावड़ी में शनिवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी तहसीलदार सुनील कुमार की देखरेख में और सरपंच रमेश कुमार सैनी की अध्यक्षता में हुआ। जिला कलेक्ट डॉ. अरुण कुमार गर्ग ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाली समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाए। यह नहीं होना चाहिए कि वही समस्या फिर किसी अन्य शिविर में दोबारा लेकर आना पड़े।

कलेक्टर डॉ. गर्ग ने शिविर में मतदाता सूची सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता प्रपत्र वितरित करेंगे, ताकि सही मतदाता का नाम न छूटे और गलत नाम शामिल न हो। शिविर में कलेक्टर ने ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए आवासीय पट्टों का वितरण किया। साथ ही पशुपालन विभाग की मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुपालकों को पॉलिसी भी प्रदान की गई।

महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइज़र सुमन सैनी के निर्देशन में पाँच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, एक अन्नप्राशन और दो प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए।शिविर में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शिवकुमार सैनी, अशोक कुमार सैनी, पूर्व सरपंच बनवारी लाल सैनी, डॉ. जितेंद्र कुमार सैनी, डॉ. रूपेश सैनी, हल्का गिरदावर राकेश कुमार, भगवाना राम, पटवारी रिंकू सैनी व वीरेंद्र यादव, ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र जांगिड़, कृषि अधिकारी महेंद्र सिलोलिया, उषा गुर्जर, रामजीलाल सैनी, संजय सैनी, बीएलओ मुकेश सैनी, गजेंद्र यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles