[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : कृष्णा सेटर फार्महाऊस चिड़ावा में राजस्थान व्हील चेपर एबी द्वारा स्टेट लेवल चैम्पियनशिप के लिए ड्रायल आयोजित की गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : कृष्णा सेटर फार्महाऊस चिड़ावा में राजस्थान व्हील चेपर एबी द्वारा स्टेट लेवल चैम्पियनशिप के लिए ड्रायल आयोजित की गई

कृष्णा सेटर फार्महाऊस चिड़ावा में राजस्थान व्हील चेपर एबी द्वारा स्टेट लेवल चैम्पियनशिप के लिए ड्रायल आयोजित की गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : कृष्णा सेटर फार्महाऊस चिड़ावा में राजस्थान व्हील चेपर एबी द्वारा स्टेट लेवल चैम्पियनशिप के लिए ड्रायल आयोजित की गई जिसमे जोधपुर जिला, नागौर कोटपवली जिला एवं जयपुर, अलवर, अध्यक्षता झुंझुनूं आदि 50 व्हील चेयर म्बी खिलाडियो ने हिस्सा लिया जिसमे मंच का संचालन राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी संदीपसिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान एबी एशोसियन के सचिव अरुणक्ष ने किया कार्यक्रम की विकास अधिकारीरी सिछाना दारासिंह दाचिच तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष U.K. पाण्डे तथा उपसचिव महेश नेहरा ने की आगामी स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया ‘जुलाई में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

Related Articles