झुंझुनूं में भतीजे ने ही चुराए चाचा के गहने:घर की दीवार फांदकर की चोरी, आरोपी से बरामद किए सोने-चांदी के जेवरात
झुंझुनूं में भतीजे ने ही चुराए चाचा के गहने:घर की दीवार फांदकर की चोरी, आरोपी से बरामद किए सोने-चांदी के जेवरात
झुंझुनूं : झुंझुनूं के सदर झुंझुनूं क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का सगा भतीजा ही निकला। पुलिस ने चोरी किए गए जेवरात भी बरामद कर लिए है। सब से खास बात यह है कि जिस घर में चोरी हुई, वहां से गहने उड़ाने वाला कोई और नहीं बल्कि परिवादी का सगा भतीजा ही निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
दिनदहाड़े घर की दीवार फांदकर की चोरी
थाना अधिकारी मांगीलाल ने बताया कि 17 अक्टूबर को बुगालिया की ढाणी, तन अजाड़ी खुर्द निवासी इन्द्राज पुत्र गोमाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात चोर घर की दीवार फांदकर कमरे में घुसे घुस गए। उन्होंने कमरे के ताले और संदूक का लॉक तोड़ दिया और उसमें रखे दो टेवटा, एक बोरला सहित अन्य आभूषण चोरी कर ले गए।
एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
शिकायत के बाद सदर थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक मोहनलाल को जांच सौंपी। एफएसएल (MOU टीम) ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनीकी साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। शुरुआती जांच में पुलिस को शक हुआ कि वारदात किसी ऐसे व्यक्ति ने की है जिसे घर की पूरी जानकारी थी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि चोरी की वारदात किसी ऐसे व्यक्ति ने की है जिसे घर की स्थिति, अंदर-बाहर की जानकारी और परिवार के आने-जाने का समय पता था। इसी आधार पर पुलिस ने परिवादी के परिजनों से भी पूछताछ शुरू की। जांच के दौरान शक की सुई परिवादी के ही भतीजे विरेन्द्र उर्फ बंटी (38) पुत्र रामकुमार निवासी बुगालिया की ढाणी, तन अजाड़ी खुर्द, थाना सदर झुंझुनूं की ओर घूम गई।
भतीजा निकला चोर, पुलिस पूछताछ में हुआ कबूल
जांच के दौरान शक पीड़ित के भतीजे विरेन्द्र उर्फ बंटी (38) पुत्र रामकुमार पर गया। पुलिस ने जब उसे पूछताछ के लिए बुलाया तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि आर्थिक तंगी और लालच के चलते उसने यह कदम उठाया।
आरोपी ने बताया कि वह अपने चाचा के घर में पहले भी आता-जाता था और उसे पता था कि संदूक में आभूषण रखे हुए हैं। आर्थिक तंगी और लालच के चलते उसने चोरी की योजना बनाई और 17 अक्टूबर की दोपहर घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गया। ताले तोड़कर संदूक से दो टेवटा, एक बोरला और एक पायजेब जोड़ी चोरी कर ली।
आरोपी से बरामद हुए जेवरात
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए दो टेवटा, एक बोरला और एक जोड़ी पायजेब बरामद कर लिए हैं। थाना अधिकारी मांगीलाल ने बताया कि आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि उसने आसपास अन्य जगहों पर भी ऐसी वारदातें की हैं या नहीं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920826


