[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर‌ गर्ल्स कॉलेज में ABVP ने रैली निकाली:गर्ल्स हॉस्टल, एनसीसी, कैंटीन शुरू करने और पानी-सफाई की समस्या दूर करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर‌ गर्ल्स कॉलेज में ABVP ने रैली निकाली:गर्ल्स हॉस्टल, एनसीसी, कैंटीन शुरू करने और पानी-सफाई की समस्या दूर करने की मांग

सीकर‌ गर्ल्स कॉलेज में ABVP ने रैली निकाली:गर्ल्स हॉस्टल, एनसीसी, कैंटीन शुरू करने और पानी-सफाई की समस्या दूर करने की मांग

सीकर : आज सीकर गर्ल्स कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की कॉलेज इकाई ने नारेबाजी करते हुए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ABVP की छात्राओं ने ज्ञापन के माध्यम से कॉलेज में विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान की मांग की है। गर्ल्स कॉलेज ABVP इकाई अध्यक्ष कुसुम चौधरी और सह मंत्री मोनिका सोनी ने बताया कि यह कॉलेज सीकर जिले में बेटियों की कॉलेज शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र है, लेकिन यहां अभी भी काफी अव्यवस्थाएं हैं, जिसके कारण छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) इकाई उपाध्यक्ष पूजा सैनी और रेणुका चौधरी ने बताया कि उनकी सभी मांगें छात्राओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास से संबंधित हैं, जिनका समाधान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन को छात्राओं की समस्याओं को समझना चाहिए।

ABVP कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि यदि कॉलेज प्रशासन ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो छात्राएं आंदोलन करेंगी। ज्ञापन देने वालों में खेलो भारत संयोजक नैन्सी तिवारी, एसएफएस संयोजक कोमल अग्रवाल, मधु कुमावत, सुनीता कयाल, रेणुका चौधरी, भूमिका शर्मा, काजल, पायल शेखावत, गीतांजलि, अनामिका, चंदन कंवर, प्रियंका चौधरी सहित ABVP की कई कार्यकर्ता शामिल थीं।

ABVP ने सौंपा ज्ञापन, कॉलेज में समस्याओं के समाधान की मांग

1. पानी की टंकियों की रेगुलर सफाई और मेंटिनेंस

2. कॉलेज कैंपस की मरम्मत व साफ-सफाई

3. पीने के पानी की रेगुलर सप्लाई

4. कैंपस में डस्टबिन, दरवाज़ों व अन्य संसाधनों की मरम्मत

5. रेगुलर क्लासेज व टाइम-टेबल को लागू करना

6. एग्जाम्स के दौरान छात्राओं के पेरेंट्स के लिए वेटिंग एरिया की सुविधा

7. छात्राओं के लिए कैंटीन व ई-मित्र की फैसिलिटी

8. कॉलेज में NCC की इकाई शुरु करवाना

9. भूगोल सब्जेक्ट के लिए सामान, क्लासेज और टीचर्स की व्यवस्था करना

10. छात्राओं के लिए गर्ल्स हॉस्टल की सेफ्टी, सफाई व मूलभूत फैसिलिटी की व्यवस्था करना

11. स्पोर्ट्स ग्राउंड का डवलपमेंट व स्पोर्ट्स मैटेरियल उपलब्ध करवाना

Related Articles