सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन
रींगस में एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी, स्कूली बच्चों और पुलिसकर्मियों ने बढ़ाया एकता का संदेश
 
		  जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रींगस में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम बृजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मी, स्कूली बच्चे, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘देश की एकता में ही है शक्ति’ जैसे जोशीले नारों के साथ प्रतिभागियों ने शहर में एकता और अखंडता का संदेश दिया।

नगर पालिका से भैरुजी मोड़ तक दौड़ी एकता की भावना
‘रन फॉर यूनिटी’ की शुरुआत नगर पालिका कार्यालय से भैरुजी मोड़ तक की गई। दौड़ के दौरान शहरवासी और बच्चे पूरे उत्साह से भारत की एकता का प्रतीक बने नजर आए। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम बृजेश कुमार ने कहा कि “सरदार पटेल ने जिस दूरदर्शिता और दृढ़ निश्चय से देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोया, वह सदैव प्रेरणा देता रहेगा।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे देश की एकता, सद्भाव और विकास में सक्रिय योगदान दें।

पुलिस ने दिखाई अनुशासन और देशभक्ति की मिसाल
थानाधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि “पुलिस केवल कानून व्यवस्था की रखवाली ही नहीं करती, बल्कि समाज में अनुशासन, जागरूकता और देशभक्ति की भावना को भी मजबूत बनाती है।” कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और सरदार पटेल के योगदान को याद किया।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19






 Total views : 1887975
 Total views : 1887975



