श्रीमाधोपुर में बंदरों का आतंक, तीन दिन से वार्डों में दहशत
रसोई में घुसकर खाद्य सामग्री कर रहे नष्ट, पानी की टंकियों और पाइपों को भी पहुंचा रहे नुकसान
 
		  जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : शहर के कई वार्डों में इन दिनों बंदरों के आतंक से आमजन त्रस्त हैं। पिछले तीन दिनों से बंदरों के झुंड गलियों और घरों की छतों पर जमकर उत्पात मचा रहे हैं। कई जगहों पर बंदर घरों की रसोई में घुसकर खाद्य सामग्री को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं छतों पर रखी पानी की टंकियों के ढक्कन खोलकर पाइप तोड़ने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं।
वार्ड नंबर 13 सहित कई इलाकों में लोग बंदरों की हरकतों से परेशान हैं। बंदर न केवल घरों में घुसपैठ कर रहे हैं, बल्कि छतों पर सुखाए कपड़ों को भी फाड़ डाल रहे हैं। अचानक आ जाने वाले इन बंदरों से महिलाएं और बच्चे भयभीत हैं।
नगरपालिका प्रशासन पर उठे सवाल
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगरपालिका प्रशासन को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वार्डवासियों ने बताया कि उन्होंने पहले भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बंदरों को पकड़ने और भगाने की मांग की थी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
नगरपालिका की ओर से न तो पकड़ने की टीम भेजी गई है और न ही किसी अस्थायी समाधान की व्यवस्था की गई है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।
“बंदरों के डर से बच्चे घरों से बाहर नहीं निकलते”
वार्ड 13 के निवासियों का कहना है कि दिनभर बंदरों के झुंड गलियों में घूमते रहते हैं। किसी के हाथ में फल या खाना दिखते ही झपट्टा मार लेते हैं।
एक निवासी ने बताया -“अब तो हालत यह है कि बच्चे स्कूल जाने में डरते हैं और महिलाएं छत पर कपड़े सुखाने से भी कतराने लगी हैं।”
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19






 Total views : 1887975
 Total views : 1887975



