[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेजेटी यूनिवर्सिटी में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेजेटी यूनिवर्सिटी में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली एकता पदयात्रा, रील और निबंध प्रतियोगिता में दिखाई देशभक्ति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं :सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “सरदार 150 उत्सव” के तहत जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबरेवाला विश्वविद्यालय (जेजेटी यूनिवर्सिटी), चुड़ेला में शुक्रवार को एनसीसी मुख्यालय के दिशा-निर्देशानुसार विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने पूरे जोश और देशभक्ति की भावना के साथ इन कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत निबंध प्रतियोगिता से हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने “राष्ट्रीय एकता और सरदार पटेल का योगदान” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद राष्ट्रीय रील प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने भारत की एकता, अखंडता और सरदार पटेल की विरासत पर केंद्रित प्रेरणादायी लघु वीडियो प्रस्तुत किए।

दोपहर 2 बजे से शुरू हुए एकता मार्च (पदयात्रा) में विश्वविद्यालय के 92 एनसीसी कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी की। यह मार्च राष्ट्रीय गौरव, अनुशासन और एकता का प्रतीक बना।

कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. अरुण कुमार, एनसीसी अधिकारी, द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. मधु गुप्ता, अकादमिक प्रभारी, ने कहा कि “यह उत्सव युवाओं में सरदार पटेल द्वारा प्रतिपादित एकता, अखंडता और देशभक्ति के मूल्यों को सशक्त करता है तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान हेतु प्रेरित करता है।”

कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार, डॉ. इकराम कुरैशी, डॉ. नाजिया हुसैन, पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी, श्री शेखर बेबरवाल सहित अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और अधिक बढ़ाया।

Related Articles