[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तीन शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

तीन शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में

सरदारशहर पुलिस ने फतेहाबाद के गैंग को पकड़ा, नकदी-आभूषण चोरी का मामला सुलझा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान

सरदारशहर : शहर में अगस्त माह में हुई एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि 28 अगस्त 2025 को तोलाराम पुत्र लक्ष्मीनारायण पेड़ीवाल, निवासी गंगा माता मंदिर ताल के पास, ने रिपोर्ट दी थी कि उनका मकान 8 अगस्त से 28 अगस्त तक बंद था। इसी दौरान अज्ञात चोर दीवार लांघकर घर में घुसे और अलमारियों व संदूकों के ताले तोड़कर 65 हजार रुपए नकद, चांदी के बर्तन, आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गए।

मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। तकनीकी एवं पारंपरिक अनुसंधान के बाद पुलिस ने फतेहाबाद (हरियाणा) के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है – अतुल उर्फ आसू (25) पुत्र स्व. ओमप्रकाश ब्राह्मण, निवासी फतेहाबाद, संदीप उर्फ छोटू (25) पुत्र महावीर वाल्मीकि, निवासी राजनगर बस्ती, टोहाना (फतेहाबाद), अमित कुमार उर्फ तूता (40) पुत्र बनवारीदास वाल्मीकि

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से चोरी में उपयोग किए गए सामान और कुछ नकदी बरामद की गई है। जांच में यह भी सामने आया कि तीनों आरोपी अलग-अलग जिलों में चोरी की वारदातों में लिप्त रहे हैं। इस कार्रवाई में एएसआई गोरूराम और कांस्टेबल लीलाधर की विशेष भूमिका रही।

Related Articles