[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिक्षा पर जोर दे और अपनी प्रतिभा को निखारे, आरक्षण पर निर्भर नहीं रहे – सांसद रोत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़नागौरराजस्थानराज्यलाडनूं

शिक्षा पर जोर दे और अपनी प्रतिभा को निखारे, आरक्षण पर निर्भर नहीं रहे – सांसद रोत

शिक्षा पर जोर दे और अपनी प्रतिभा को निखारे, आरक्षण पर निर्भर नहीं रहे - सांसद रोत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

लाडनूं : सांसद राजकुमार व विधायक थावरचंद मीणा ने किया क्षेत्र का दौरा, लगे जिंदाबाद सुजला क्षेत्र के नारे नंदकिशोर स्वामी के निवास स्थान पर भारतीय आदिवासी पार्टी डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद राजकुमार रोत, सोहनलाल विधायक रायसिंगपुर, एससी आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र नायक सुजानगढ़ व धारियावाड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक थावरचंद मीणा, गोपाल मील, सोहन नायक, कार्तिक भील ‌ सामाजिक कार्यकर्ता मुस्ताक खान,आदि एक निजी कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के दौरे पर रहे।

इस अवसर पर उनकी अगुवाई आनंद परिवार सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष मंजीतपाल सिंह सांवराद, थानू ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गोगराज सिंह , श्री आनंद परिवार सेवा समिति के सदस्य महेंद्र सिंह जोधा डाबड़ी शहनुमान, बिरड़ा सुनारी, मुराद खां लाडनूं, हाजी आसिफ लाडनूं, असलम खान मुन्ना भाई सुजानगढ़, सेवानिवृत्ति तहसीलदार त्रिलोक स्वामी, प्रिंसिपल राधेश्याम स्वामी नागौर, अध्यापक पदमाराम स्वामी नागौर, गोविंद स्वामी बेड, गजानंद स्वामी सुजानगढ़, प्रहलाद स्वामी सुजानगढ़, गिरधारी गोयल सुजानगढ़, लाडनूं नगर पालिका के पार्षद मोहन सिंह, पार्षद महोदय संदीप प्रजापत, भंवरू खां जसवंतगढ़, रतनलाल नायक सुजानगढ़, तोलाराम नायक बालेरा, गोपाल नायक हीरावती सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में सांसद का व अन्य अत्तिथियों का स्वागत माला व साफा और साल पहनाकर व तलवार भेंट कर किया गया।

Related Articles