[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजीतगढ़ पुलिस ने 8 फरार वारंटी किए गिरफ्तार:एनडीपीएस और अवैध शराब मामलों में कार्रवाई; अजीतगढ़ और थोई की टीम ने चलाया संयुक्त अभियान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

अजीतगढ़ पुलिस ने 8 फरार वारंटी किए गिरफ्तार:एनडीपीएस और अवैध शराब मामलों में कार्रवाई; अजीतगढ़ और थोई की टीम ने चलाया संयुक्त अभियान

अजीतगढ़ पुलिस ने 8 फरार वारंटी किए गिरफ्तार:एनडीपीएस और अवैध शराब मामलों में कार्रवाई; अजीतगढ़ और थोई की टीम ने चलाया संयुक्त अभियान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। अजीतगढ़ पुलिस ने फरार वारंटी, एनडीपीएस एक्ट के वांछित आरोपी और अवैध शराब तस्कर सहित कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीकर जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत और महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर एच.जी. राघवेन्द्र सुहासा के निर्देशों पर की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी अजीतगढ़ उमेश गुप्ता के निर्देशन में, थाना अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।

गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश मीणा (निवासी चुडला) वर्ष 2011 के एक कोर्ट केस में स्थायी वारंटी था। नरेंद्र कुमार अहीर (निवासी दिवराला) को वर्ष 2017 के एनआई एक्ट के एक मामले में वारंटी के तौर पर पकड़ा गया। मोहित लांबा (निवासी लांबा की ढाणी, थोई) एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में पिछले दो महीने से फरार था। रोशन लाल बावरिया (निवासी टटेरा) को राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत 46 देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया।

इसके अतिरिक्त, पुलिस ने बदमाश प्रवृत्ति के चार आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। इनमें आशीष यादव, सागर तहलान, करण कौशिक और बिजेन्द्र सिंह शामिल हैं, जो सभी दिल्ली के नजफगढ़ और बाबा हरिदास नगर क्षेत्रों के निवासी हैं। थाना अजीतगढ़ और थोई की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए इस अभियान को जिले में अपराध नियंत्रण, फरार अपराधियों की धरपकड़ और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

Related Articles