[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवोदय सोसाइटी ने धीरज के परिजनों को आर्थिक सहायता दी:13.51 लाख रुपये का चेक सौंपा, छोटे भाई की पढ़ाई का खर्च उठाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

नवोदय सोसाइटी ने धीरज के परिजनों को आर्थिक सहायता दी:13.51 लाख रुपये का चेक सौंपा, छोटे भाई की पढ़ाई का खर्च उठाया

नवोदय सोसाइटी ने धीरज के परिजनों को आर्थिक सहायता दी:13.51 लाख रुपये का चेक सौंपा, छोटे भाई की पढ़ाई का खर्च उठाया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

कांवट : नवोदय एल्युमनी सोसाइटी सीकर ने छात्र धीरज वर्मा के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। रविवार को नीमकाथाना में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में परिवार को 13 लाख 51 हजार रुपये का चेक सौंपा गया।

जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन के कक्षा 10 के छात्र धीरज वर्मा की आत्महत्या के प्रयास के बाद एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई थी। इसी मामले में नवोदय एल्युमनी सोसाइटी आगे आई है। सोसाइटी के पूर्व छात्र और वरदा शिक्षण संस्थान समूह नीमकाथाना के निदेशक राजेश कटारिया ने मृतक के छोटे भाई जिगर वर्मा की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है।

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नीमकाथाना के अम्बेडकर सामुदायिक भवन में किया गया था। सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने परिजनों से मुलाकात कर धीरज को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व में सोसाइटी के अध्यक्ष कैलाश मीणा ने 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया था, जिसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर छात्र का अंतिम संस्कार किया था। सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मीणा ने धीरज वर्मा की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।

इस अवसर पर नवोदय एल्युमनी सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मीणा, अध्यक्ष रफीक खान, ऊर्जा सोसाइटी राजस्थान के अध्यक्ष आनंद चौधरी, कोषाध्यक्ष बिहारीलाल मुंड, एडवोकेट हरलाल सिंह मार, भारतीय शिक्षण समूह के निदेशक राधाकृष्ण रणवां, गंगाधर सारण, आरती शर्मा, मीडिया प्रभारी शंकर धोलीवाल, लोकेश आर्य, पूरणमल वर्मा, नरसिंह वर्मा, मनोज लेजी और सुरेंद्र जाटावत सहित कई सदस्य मौजूद रहे। सभा के अंत में मृतक छात्र की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Related Articles