[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोसल पुलिस ने 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार:मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज, ‘ऑपरेशन चेतावनी’ के तहत कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

लोसल पुलिस ने 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार:मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज, ‘ऑपरेशन चेतावनी’ के तहत कार्रवाई

लोसल पुलिस ने 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार:मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज, 'ऑपरेशन चेतावनी' के तहत कार्रवाई

सीकर : लोसल पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन चेतावनी’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को गोपनीय सूचनाओं के आधार पर कस्बे से 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई थानाधिकारी सरदारमल के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुलदीप सिंह उर्फ बोदू, मुकेश कुमार, बलवीर पुरी, श्रीचन्द, आशीष, संतोष कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार और गोपाललाल शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ बोदू स्मैक, एमडी और गांजे जैसे नशों का आदी है। वह इलाके में मारपीट और भय फैलाने जैसी गतिविधियों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ मारपीट, आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे आदतन अपराधी घोषित करते हुए उसकी निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खोली है।

थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि लोसल पुलिस द्वारा हाल के दिनों में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर जल्द ही कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिससे आमजन में विश्वास बना रहे और अपराधियों में भय कायम हो सके।

Related Articles