[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास में दो आरोपी पकड़े:टिन शेड लगाने पर हुआ था विवाद, साथियों की तलाश जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास में दो आरोपी पकड़े:टिन शेड लगाने पर हुआ था विवाद, साथियों की तलाश जारी

सूरजगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास में दो आरोपी पकड़े:टिन शेड लगाने पर हुआ था विवाद, साथियों की तलाश जारी

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई पुलिस थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।

ये था पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि 19 सितम्बर को विधाधर पुत्र रतिराम निवासी अमरपुरा कलां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 सितम्बर 2025 को जब वो अपने घर की दीवार पर टिन शेड लगा रहा था, तभी पड़ोसी होशियार सिंह पुत्र नाथू राम ने आकर आपत्ति जताई और विवाद करने लगा।

विवाद बढ़ने पर होशियार सिंह सहित उसके परिजन सावित्री देवी, संपत कुमार, राजकुमार, सुनील तथा अन्य लोगों ने मिलकर उससे और उसके भाई वेदप्रकाश पर लाठी, कुल्हाड़ी, सरिया, फावड़ा और दरांती से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं।

रिपोर्ट पर थाना सूरजगढ़ में मामला दर्ज कर किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी होशियार सिंह और उसका पुत्र संपत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Related Articles