[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरबीआई का बैंकों को निर्देश:प्रदेश के 65.75 लाख खातों में 1868 करोड़ ‘लावारिस’ पड़े हैं; बैंक खाताधारकों की तलाश कर लौटाएंगे रकम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आरबीआई का बैंकों को निर्देश:प्रदेश के 65.75 लाख खातों में 1868 करोड़ ‘लावारिस’ पड़े हैं; बैंक खाताधारकों की तलाश कर लौटाएंगे रकम

आरबीआई का बैंकों को निर्देश:प्रदेश के 65.75 लाख खातों में 1868 करोड़ ‘लावारिस’ पड़े हैं; बैंक खाताधारकों की तलाश कर लौटाएंगे रकम

झुंझुनूं : देश के बैंकों में 65 हजार करोड़ रुपए अनक्लेम्ड पड़े हैं, जिसे लेने के लिए 10 सालों में कोई नहीं आया। 1868 करोड़ रुपए प्रदेश के 65.75 लाख खाताधारकों के हैं। ऐसे में बैंकों ने यह राशि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिपोजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (डीईएएफ) में जमा करा दी।

अब आरबीआई के निर्देशों पर बैंकों को इन खाताधारकों की तलाश का जिम्मा सौंपा है, ताकि यह रकम उन्हें या उनके परिजनों को लौटाई जा सके। इसके लिए केंद्र सरकार ने आपकी पूंजी-आपका अधिकार अभियान शुरू किया है। इसके तहत बैंकों ने ऐसे खाताधारकों की तलाश शुरू कर दी है। उन्हें पत्र भेजकर, फोन करके या मैसेज भेजकर सूचना भिजवाई जा रही है। अधिकतम राशि वाले खाताधारकों से बैंक के कर्मचारी व्यक्तिगत मिलकर उनको राशि क्लेम करने की प्रक्रिया बताएंगे। जिस बैंक की शाखा में ऐसे ज्यादा खाताधारक हैं, तो वहां पर एक विशेष काउंटर खोला जाएगा।

डीईए फंड में ट्रांसफर किए गए अनक्लेम्ड डिपॉजिट पर दावा कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने बैंक में संपर्क करना हाेगा। बैंक आपके सारे दस्तावेजों काे चैक करेगा और सही पाए जाने पर आपको पैसे वापस दिलवा देगा। इसकी भरपाई डीईए फंड से ही की जाएगी। बिना दावे वाली रकम को क्लेम करने की कोई समय सीमा नहीं है।

371.05 करोड़ अनक्लेम्ड रकम जयपुर के लोगों की प्रदेश के 65.75 लाख खाताधारकों के 1868.42 करोड़ रुपए जमा हैं। इनमें सबसे ज्यादा 371.05 करोड़ रुपए जयपुर के लोगों के हैं। दूसरे नंबर पर जोधपुर के 115.23 और उदयपुर के 101.47 करोड़ रुपए जमा हैं। शेखावाटी के 7.28 लाख लोगों की 188.45 करोड़ रुपए अनक्लेम्ड रकम है।

Related Articles