[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऑल राजस्थान जाट महासभा में नए तहसील अध्यक्ष नियुक्त:दीपावली स्नेह मिलन समारोह में हुआ संगठन विस्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ऑल राजस्थान जाट महासभा में नए तहसील अध्यक्ष नियुक्त:दीपावली स्नेह मिलन समारोह में हुआ संगठन विस्तार

ऑल राजस्थान जाट महासभा में नए तहसील अध्यक्ष नियुक्त:दीपावली स्नेह मिलन समारोह में हुआ संगठन विस्तार

अजीतगढ़ : ऑल राजस्थान जाट महासभा ने दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर संगठन विस्तार के तहत रींगस, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़ और नीमकाथाना तहसीलों के लिए नए अध्यक्षों की नियुक्तियां की गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप ढेवा ने की, जबकि मरुसेना अध्यक्ष एडवोकेट जयन्त मूंड विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

संगठन ने रींगस तहसील अध्यक्ष के रूप में सुरेन्द्र हरितवाल, श्रीमाधोपुर तहसील अध्यक्ष के रूप में अशोक खेदड़, अजीतगढ़ उपतहसील अध्यक्ष के रूप में धर्मेन्द्र चौधरी और नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष के रूप में पंकज कृष्णिया को नियुक्त किया।

प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप ढेवा ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन का यह विस्तार समाज की शक्ति को और अधिक सशक्त बनाएगा। समारोह में सीकर जिलाध्यक्ष गोपाल आर्या बादशाह ने कुरीतियों के समाधान हेतु ठोस सुझाव प्रस्तुत करते हुए समाज की उन्नति के लिए एकता, शिक्षा और जागरूकता को आवश्यक बताया।

इस अवसर पर जगदीश दादरवाल (पूर्व सरपंच, अजीतगढ़), ओमप्रकाश नेहरा (नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष, आरएलपी), सुल्तान बड़सरा, अमित नटवाडिया, किशोर चौधरी, झाबर कलवानिया, मोनू चौधरी, राजेश कुड़ी, राजकुमार जाखड़, बाबूलाल बोबास्या, बन्शी बोबास्या, भेरुराम बोबास्या, कैलाश बोबास्या, विकास यादव, मनीष जांगिड़, अजय आर्य, लोकेश खींचड़ और अंकुर झाझड़िया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग, युवा कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles