हिस्ट्रीशीटर डेनिश बावरिया हत्याकांड में कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता
हिस्ट्रीशीटर डेनिश बावरिया हत्याकांड में कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने चर्चित हिस्ट्रीशीटर डेनिश उर्फ नरेश बावरिया हत्याकांड में वांछित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन और वृताधिकारी विरेन्द्र कुमार शर्मा (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह मय टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए पाँच टीमें गठित कीं, जिन्होंने हिसार, चुरू, सीकर, जयपुर, नोएडा सहित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 230 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और तकनीकी जानकारी जुटाई गई।
गिरफ्तार आरोपी: कपिल कुमार कस्वां (29) निवासी नयासर, झुंझुनूं, पंकज कुमार (21) निवासी पिपराली, सीकर, राहुल उर्फ राज (21) निवासी रामगढ़ सेठान, सीकर, अजय उर्फ अजु (22) निवासी खिरोड़, झुंझुनूं, ताराचंद उर्फ टीसी (21) निवासी पिपराली, सीकर इन सभी को भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं सहित SC/ST Act के तहत गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरण:
20 अक्टूबर 2025 को झुंझुनूं के चुरू बाईपास पर हिस्ट्रीशीटर डेनिश उर्फ नरेश बावरिया पर तीन कैंपर गाड़ियों में सवार 10-15 लोगों ने हमला किया था। लोहे के पाइपों और डंडों से की गई मारपीट में घायल डेनिश को अपहरण कर रसूड़ा गांव के पास फेंक दिया गया था। इलाज के दौरान 21 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि यह हमला मार्च 2025 में हुई एक पुरानी रंजिश का बदला था, जिसमें डेनिश ने आरोपी दीपक मालसरिया के साथ मारपीट की थी।
जांच खुलासा:
मुख्य आरोपी मंदीप उर्फ मदिया, दीपक मालसरिया, हितेश मील, प्रशांत उर्फ पोखर ने बदला लेने की योजना बनाई थी। वारदात से पहले डेनिश की रैकी (निगरानी) की गई और फिर चुरू बाईपास पर उसकी गाड़ी को टक्कर मारकर हमला किया गया।
टीम में शामिल अधिकारी व जवान:
हरजिन्द्र सिंह (थानाधिकारी), विरेंद्र एचसी, दिनेश एचसी, जितेन्द्र थाकन एचसी, राजेश, अरविन्द, प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार, मोहित महला, योगेन्द्र, विजेन्द्र, संदीप सहित साइबर सेल व कोतवाली पुलिस के जवान शामिल रहे।
विशेष भूमिका:
कांस्टेबल प्रवीण कुमार (374) की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने तकनीकी सहयोग से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी में अहम योगदान दिया। पुलिस अब मुख्य आरोपी दीपक मालसरिया, मंदीप उर्फ मदिया, हितेश मील व प्रशांत उर्फ पोखर की तलाश में दबिश जारी रखे हुए है।
कॉन्स्टेबल प्रवीण जाखड़ की रही अहम भूमिका
इस बड़ी कार्रवाई में कोतवाली थाना झुंझुनूं के कॉन्स्टेबल प्रवीण जाखड़ की भूमिका सबसे अहम रही। उन्होंने लगातार तकनीकी साक्ष्य जुटाकर पुलिस टीम को सटीक लोकेशन और मूवमेंट की जानकारी दी, जिससे मुख्य आरोपियों तक पहुंचना संभव हुआ। देरवाला की पहाड़ी पर दबिश के दौरान भी उन्होंने साहसिक भूमिका निभाई, जिसके चलते पांचों वांछित आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1885472


