डिप्टी मैनेजर पवन कुमार ने अपनी ही बैंक के बाहर किया प्रदर्शन, लगाए आरोप
डिप्टी मैनेजर पवन कुमार ने अपनी ही बैंक के बाहर किया प्रदर्शन, लगाए आरोप
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : कस्बे के निवासी भारतीय स्टेट बैंक भिवाड़ी में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत पवन कुमार ने शुक्रवार को अपनी ही बैंक की बिसाऊ शाखा के बाहर प्रदर्शन किया। दोपहर बाद पवन कुमार ने बैंक के आगे प्रदर्शन करते हुए कहा कि यहां का एटीएम शाम को बंद कर दिया जाता है व आपातकालीन सेवा होने के बावजूद आमजन को रात के समय परेशानी उठानी पड़ती है। इस दौरान उन्होंने शाखा प्रबंधक पर कई आरोप लगाए। शाम को बैंक बंद होने के समय शाखा प्रबंधक बिना कुछ बोले मौके से निकल लिए लेकिन अन्य कई कर्मचारियों ने पवन कुमार से इस तरह का प्रदर्शन नहीं करने की अपील की, फिर भी वह टस से मस नहीं हुए। सूचना पर थाने से हेड कांस्टेबल आलमगीर मौके पर पहुंचे और समझाइश की लेकिन पवन कुमार अपनी बात पर अड़े रहे। समूचे घटनाक्रम को लेकर कस्बे के लोग वहां जमा हो गए। लोगों का कहना था कि पवन कुमार अपनी ही बैंक शाखा पर आरोप लगा रहा है, इन सभी की जांच होनी चाहिए। आपको बता दे एसबीआई की झुंझुनूं जिले की कैड़ स्थित शाखा के बाहर भी पवन कुमार ने 15 अक्टूबर को प्रदर्शन किया था।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1885583


