अल-शबाब क्लब बिसाऊ ने जुनियर शुटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चुरु को हराया
अल-शबाब क्लब बिसाऊ ने जुनियर शुटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चुरु को हराया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : अल-शबाब क्लब के द्वारा आयोजित सात दिवसीय जिला स्तरीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अल-शबाब बिसाऊ वर्सेस चुरू कुरेशियांन के मध्य खेला गया। अल-शबाब क्लब ने चूरू को लगातार दो सेटो में परास्त कर ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि बिसाऊ थाना अधिकारी महेंद्र सिंह ओला के प्रतिनिधि के रूप में एएसआई आलमगीर खान व अदनान तंवर, सोहेल पंजाबी, युसूफ तंवर सेक्रेटरी अंजुमन जमीयतुल कुरेश, अब्दुल खालिक तंवर, असलम चौहान,इस्माइल रंगरेज, अब्दुल खालिक कुरैशी मंच पर उपस्थित रहे। विजेता टीम को 5100 तथा उपविजेता टीम को 2100 रूपए नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई।
प्रतियोगिता के मुख्य स्पॉन्सर सोहेल पंजाबी थे व प्रतियोगिता के सभी मैचो में मैन ऑफ द मैच व सीरीज ट्रॉफी अब्दुल खालिक कुरेशी व मोहम्मद उमर कुरैशी के द्वारा तथा विजेता और उपविजेता की ट्रॉफी मोहम्मद सफीक तंवर और विजेता और उपविजेता दोनों टीमों के 18 खिलाड़ियों को गिफ्ट बिसाऊ पालिका के पूर्व अध्यक्ष हारून खत्री के द्वारा भेंट किए गए। आयोजक कमेटी ने सभी अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया। प्रतियोगिता के बेस्ट नेटर जावेद व फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच मोहम्मद रफीक बहलिम बिसाऊ रहे। प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया जो एक हफ्ते तक चली।
प्रतियोगिता में मोहम्मद उमर सैयद सैय्यद व मेजर खान की वाणी से दर्शकों को कमेंट्री सुनने को मिली। फाइनल मैच के रेफरी मोहम्मद सफीक बहलिम, मोहम्मद इमरान रहे। अतिथियों के स्वागत के लिए उमर कुरैशी, खालीक कुरेशी, सफीक बहलिम ,बाबू तंवर, नयम तंवर,अरबाज, उमर, जावेद, इदरीस आदि ने किया। मुख्य अतिथि एएसआई आलमगीर खान ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की नसीहत दी। इस दौरान मैदान में काफी संख्या में युवा व बुजुर्गो की उपस्थिति देखने को मिली।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1885583


