बिसाऊ में बीएसएनएल ऑक्सफोर्ड फाइबर का शुभारंभ इंटरनेट यूज़र्स को मिलेगी हाई स्पीड डाटा की सुविधा
बिसाऊ में बीएसएनएल ऑक्सफोर्ड फाइबर का शुभारंभ इंटरनेट यूज़र्स को मिलेगी हाई स्पीड डाटा की सुविधा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : ज्ञानोदय महाविद्यालय के पास स्थित ऑक्सफोर्ड आईटी जीके अकादमी में बीएसएनएल ऑक्सफोर्ड फाइबर तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित RSCIT एवं RSCFA बैच का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कर्मवीर सिंह, सब डिविजनल इंजीनियर (BSNL) ने फीता काटकर बैच का विधिवत शुभारंभ किया। साथ ही, यूनियन बैंक बिसाऊ के शाखा प्रबंधक पंकज मोगा ने भी मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने छात्रों को साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) के महत्व एवं सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, विद्यार्थियों को कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम्स की तैयारी के लिए उपयोगी टिप्स व मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संस्थान के प्रयासों की सराहना की। संस्थान के निदेशक सुरेंद्र सिंह व रवींद्र सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को डिजिटल युग की चुनौतियों के प्रति जागरूक और सक्षम बनाते हैं। सुरेंद्र सिंह ने बताया की 2012 से बिसाऊ ऑक्सफोर्ड आईटी जीके अकादमी कस्बे में संचालित है जो लगातार शिक्षा, तकनीक और कौशल विकास के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रही है। यहां तैयारी करने वाले बहुत से पुर्व विधार्थी सरकारी नौकरियों में चयनित हो चुके हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1885583


