[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजीतगढ़ में शिकायत पेटियों का शुभारंभ:थानाधिकारी को सौंपी चाबियां, महिलाओं-बालिकाओं को मिलेगा भयमुक्त माहौल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

अजीतगढ़ में शिकायत पेटियों का शुभारंभ:थानाधिकारी को सौंपी चाबियां, महिलाओं-बालिकाओं को मिलेगा भयमुक्त माहौल

अजीतगढ़ में शिकायत पेटियों का शुभारंभ:थानाधिकारी को सौंपी चाबियां, महिलाओं-बालिकाओं को मिलेगा भयमुक्त माहौल

नीमकाथाना : नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने अजीतगढ़ में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की पहल पर शिकायत पेटिकाओं का शुभारंभ किया। ये पेटियां महिला और बालिकाओं को भयमुक्त माहौल देने के उद्देश्य से लगाई गई हैं, ताकि वे छेड़छाड़ या छींटाकशी की घटनाओं की शिकायत बिना नाम-पता बताए पुलिस तक पहुंचा सकें।

शुभारंभ के दौरान, शर्मा ने सोसाइटी कार्यालय में जनहितार्थ कार्यों के रिकॉर्ड का अवलोकन भी किया। उन्होंने सभी शिकायत पेटिकाओं की चाबियां और उनकी सूची अजीतगढ़ थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा को सौंपी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मा ने आश्वस्त किया कि पुलिस सदैव भयमुक्त माहौल देने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कई स्थानों पर लगाई गई शिकायत पेटियां

ये शिकायत पेटियां अजीतगढ़ पी.जी., टैगोर बालिका, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राउमावि, राबाउमावि, नगरपालिका, दीवान मार्केट, श्याम मंदिर और राजकीय उप जिला अस्पताल जैसे विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई हैं। इस अवसर पर तहसील प्रभारी कपिल मीणा, ब्लॉक संयोजक शंकर लाल शर्मा, उप संरक्षक सदस्य विजय यादव, जिला सदस्य दिनेश गोविंद शर्मा, महेश दीवान, पवन रोहिल्ला, अजय भट्ट, पवन शर्मा, विनोद लुणाका और धर्मा सैन सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles