[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नौरंगपुरा में मेला और कुश्ती दंगल 24 अक्टूबर को:व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों की बैठक, प्रचार-प्रसार के लिए दो टीमें गठित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नौरंगपुरा में मेला और कुश्ती दंगल 24 अक्टूबर को:व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों की बैठक, प्रचार-प्रसार के लिए दो टीमें गठित

नौरंगपुरा में मेला और कुश्ती दंगल 24 अक्टूबर को:व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों की बैठक, प्रचार-प्रसार के लिए दो टीमें गठित

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नौरंगपुरा स्थित बुढवाले बालाजी मंदिर में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें 24 अक्टूबर को होने वाले मेले और कुश्ती दंगल की तैयारियों पर चर्चा की गई। बालाजी मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉ. रामकुमार सिराधना ने बताया कि नौरंगपुरा का बुढवाला बालाजी मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। हर साल आयोजित होने वाले मेले में आसपास के क्षेत्रों से लोग बच्चों के जात लगाने के लिए यहां आते हैं।

मंदिर कमेटी और मेला कमेटी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यापक व्यवस्थाएं कर रही है। बैठक में पार्किंग, अस्थाई शौचालय और व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने के लिए महिला व पुरुष स्वयंसेवकों की तैनाती पर चर्चा हुई। इसके अलावा, मंदिर परिसर में साफ-सफाई, बिजली और पानी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मेले के प्रचार-प्रसार के लिए दो टीमों का गठन किया गया है, जो श्रद्धालुओं को निमंत्रण देंगी।

इस बैठक में कैप्टन महेश कुमार, ताराचंद भांवरिया, वेदप्रकाश, आदित्य, महेंद्र सिंह, कन्हैयालाल, प्रहलाद सिंह, अजय सिंह, वीर सिंह, ग्यारसी लाल, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश, मातादीन, इंद्राज सिंह, सहीराम, सरदार सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles