सिंघाना में लोक सेवा मंदिर ने बांटी खाद्य सामग्री:वोकल फॉर लोकल अभियान को बढ़ावा देने के लिए किया प्रेरित
सिंघाना में लोक सेवा मंदिर ने बांटी खाद्य सामग्री:वोकल फॉर लोकल अभियान को बढ़ावा देने के लिए किया प्रेरित
सिंघाना : सिंघाना कस्बे में मंगलवार को सामाजिक संस्था लोक सेवा मंदिर की इकाई ने खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान झुग्गियों में रहने वाले गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर यादव ठेकेदार और विशिष्ट अतिथि सुरेश बागड़ी थे, जबकि मुन्ना लाल ने अध्यक्षता की। प्रभारी नरेंद्र स्वामी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
प्रभारी नरेंद्र स्वामी ने इस अवसर पर त्योहारों के दौरान विदेशी सामान के अत्यधिक उपयोग पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे देश को आर्थिक नुकसान होता है और स्थानीय कला विलुप्त होती जा रही है। उन्होंने लोगों को अपनी संस्कृति और धर्म को बनाए रखने के लिए आगे आने का आह्वान किया। स्वामी ने हिंदू धर्म में गाय के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि गाय को माता के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने पर्यावरण की रक्षा और गौशालाओं की सेवा के लिए गौ माता की सेवा करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने त्योहारों पर स्थानीय सामान खरीदने और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। स्वामी ने ये भी बताया कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य सरकार को पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर इन लोगों को योजनाओं से जोड़ना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने गरीब व्यक्तियों की मदद करने और उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में अनिश सिंघानिया, हेमंत स्वामी, संतोष सैनी, नरेश कुमार, मनीष स्वामी, प्रवेंद्र कुमार, राजेश कुमाय, अजय कुमार, दिव्यांश सिंह, योगेश कुमार, लक्ष्य जांगिड़, महेश कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1885059

