[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ में बिजली कर्मचारियों से मारपीट मामले में युवक गिरफ्तार:JEN ने राजकार्य बाधा का दर्ज करवाया मामला, कनेक्शन काटते वक्त किया था हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ में बिजली कर्मचारियों से मारपीट मामले में युवक गिरफ्तार:JEN ने राजकार्य बाधा का दर्ज करवाया मामला, कनेक्शन काटते वक्त किया था हमला

रतनगढ़ में बिजली कर्मचारियों से मारपीट मामले में युवक गिरफ्तार:JEN ने राजकार्य बाधा का दर्ज करवाया मामला, कनेक्शन काटते वक्त किया था हमला

रतनगढ़ : रतनगढ़ में बिजली विभाग के कर्मचारियों से मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों के साथ हुई घटना के बाद की गई है। सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सुरेश कुमार ने बताया कि यह घटना 29 सितंबर को हुई थी। जोधपुर डिस्कॉम की शहरी जेईएन ऋतिका बिजारणियां ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट के अनुसार डिस्कॉम के लाइनमैन विकास ब्राह्मण और साजिद व्यापारी राजस्व वसूली के लिए रतनगढ़ शहर के वार्ड नंबर 26 स्थित नासर भक्त की मेड़ी के पास गए थे। वे उपभोक्ता इकरामुद्दीन का बकाया बिजली बिल जमा न होने पर उसका कनेक्शन काट रहे थे।

लाइनमैन पर किया हमला

इसी दौरान मुस्ताक और मोनू वहां पहुंचे और विकास व साजिद के साथ मारपीट की। उन्होंने कर्मचारियों के ही औजारों से उन पर हमला किया, जिससे विकास की आंख में चोट आई और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए गए। पुलिस ने मुस्ताक और मोनू के खिलाफ राजकार्य में बाधा और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles