[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थोई में बोलेरो-बाइक की टक्कर:3 लोग घायल, हायर सेंटर रेफर; दिवाली की खरीदारी करने जा रहे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

थोई में बोलेरो-बाइक की टक्कर:3 लोग घायल, हायर सेंटर रेफर; दिवाली की खरीदारी करने जा रहे थे

थोई में बोलेरो-बाइक की टक्कर:3 लोग घायल, हायर सेंटर रेफर; दिवाली की खरीदारी करने जा रहे थे

थोई : थोई कस्बे के न्यू मार्केट स्थित स्टेट हाईवे-13 पर गुरुवार को बोलेरो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार रामपुरा निवासी छगनलाल स्वामी (21), करीना स्वामी (19) और काजल स्वामी (21) घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, छगनलाल अपने घर के रंग-रोगन के लिए रंग खरीदने थोई बाजार जा रहे थे। उनके साथ बाइक पर पीछे बैठी बहनें करीना और काजल दिवाली की खरीदारी करने जा रही थीं। न्यू मार्केट इलाके में पहुंचते ही सामने से आ रही बोलेरो से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।

हादसे के बाद, आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को संभाला और राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थोई पहुंचाया। डॉक्टरों की टीम ने उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया। छगनलाल को हाथ, पैर और सिर में चोटें आईं, जबकि करीना और काजल के सिर में गंभीर चोटें लगीं। चिकित्सकों ने छगनलाल का उपचार थोई अस्पताल में जारी रखा। हालांकि, दोनों बहनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीटी स्कैन और बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों के परिजन और स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और बोलेरो वाहन के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

Related Articles