[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक सुभाष मील ने घसीपुरा-मानपुरा सड़क का शिलान्यास किया:ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, पेयजल-खेल मैदान का भी किया वादा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खंडेलाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

विधायक सुभाष मील ने घसीपुरा-मानपुरा सड़क का शिलान्यास किया:ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, पेयजल-खेल मैदान का भी किया वादा

विधायक सुभाष मील ने घसीपुरा-मानपुरा सड़क का शिलान्यास किया:ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, पेयजल-खेल मैदान का भी किया वादा

खंडेला : खंडेला विधायक सुभाष मील ने घसीपुरा गांव की मानपुरा नाथ बस्ती में सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिससे उन्हें बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।

बारिश में गंदे पानी का भराव

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक मील का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। विधायक ने बताया कि मानपुरा नाथ बस्ती के लोग लंबे समय से इस सड़क की मांग कर रहे थे, क्योंकि बारिश में गंदे पानी के भराव के कारण पैदल चलने वालों को काफी परेशानी होती थी।

विधायक मील ने आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण के साथ ही मानपुरा की पेयजल व्यवस्था का भी जल्द समाधान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में एक खेल मैदान भी विकसित किया जाएगा।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर कांवट ग्राम पंचायत प्रशासक सरपंच मीना सैनी, रोहिताश योगी, देवीसहाय, भगवान सहाय, मानाराम, रामेश्वर, बनवारीलाल, रामनारायण, अमीचंद, रामोतार, हरलाल, रामनारायण, रमेश बड़सरा, अशोक नाथ, शंकर पंच, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामावतार बड़सरा, उमेश हरितवाल, नेकीराम, सुभाष, ओमप्रकाश, भोमाराम खोखर और पूर्व सहकारी समिति अध्यक्ष चंद्र सिंह सहित कई ग्रामीण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles