[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोविंदपुरा समिति में बीज वितरण केंद्र पर हंगामा:200 किसान खाली हाथ लौटे, 100 को ही मिले किट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

गोविंदपुरा समिति में बीज वितरण केंद्र पर हंगामा:200 किसान खाली हाथ लौटे, 100 को ही मिले किट

गोविंदपुरा समिति में बीज वितरण केंद्र पर हंगामा:200 किसान खाली हाथ लौटे, 100 को ही मिले किट

चला : चला के गोविंदपुरा सहकारी समिति में बुधवार को चने के बीज वितरण के दौरान किसानों ने हंगामा किया। समिति में केवल 100 किट बीज उपलब्ध था, जबकि 300 से अधिक किसान बीज लेने पहुंचे थे।

200 किसान खाली हाथ लौटे

बीज की सीमित उपलब्धता के कारण लगभग 200 किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। किसानों ने आरोप लगाया कि बीज वितरण पारदर्शी तरीके से नहीं किया गया। उनका कहना था कि वितरण की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई, जिससे दूर-दराज से आए कई किसानों को जानकारी नहीं मिल पाई।

नाराज किसानों ने किया हंगामा

कुछ किसानों ने यह भी शिकायत की कि कुछ व्यक्तियों को दो से तीन किट बीज दिए गए, जबकि अन्य किसानों को एक किट भी नहीं मिल पाई। नाराज किसानों ने मौके पर मौजूद कृषि अधिकारी से सवाल किए, जिसके बाद बहस भी हुई। स्थिति बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।

किसानों ने सरकार और कृषि विभाग से बीज की अतिरिक्त व्यवस्था करने और सभी किसानों को समान रूप से वितरित करने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि बीज वितरण में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए और इसकी सूचना पहले से दी जानी चाहिए ताकि सभी किसान समय पर पहुंच सकें।

सहायक कृषि अधिकारी ने आरोप को गलत बताया

सहायक कृषि अधिकारी अशोक मीणा ने बीज वितरण में धांधली के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि 100 बैग बीज उपलब्ध था, जिसे पहले आए किसानों को वितरित कर दिया गया।

Related Articles