[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

CM की सभा के बाद टूटे अभियान के पौधे:’एक पौधा मां के नाम’ के तहत लगाए गए थे, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांगा जवाब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

CM की सभा के बाद टूटे अभियान के पौधे:’एक पौधा मां के नाम’ के तहत लगाए गए थे, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांगा जवाब

CM की सभा के बाद टूटे अभियान के पौधे:'एक पौधा मां के नाम' के तहत लगाए गए थे, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांगा जवाब

मंड्रेला : मंड्रेला के लाठ खेल ग्राउंड में 11 अक्टूबर को सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की सभा हुई। जिसके बाद वहां ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत लगे पौधे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सभा के बाद ग्राउंड में टेंट लगाने और लोगों की आवाजाही से पौधों की दुर्दशा हुई है। दरअसल, यह अभियान मुख्यमंत्री की सभा से कुछ माह पहले शुरू किया गया था। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और आयोजन समिति से इस लापरवाही की जिम्मेदारी तय करने और जवाब देने की मांग की है। इस घटना के संबंध में संत बलदेव एवं मां बनासा स्मारक ट्रस्ट ने भी अपना पक्ष रखा है।

असहमति जताने पर दीवार तोड़ दी

ट्रस्ट के अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान भोजन, रुकने और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं के लिए सहयोग मांगा गया था, जिस पर ट्रस्ट ने सहमति जताई थी। हालांकि ट्रस्ट ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात कुछ शरारती तत्वों ने उनकी असहमति के बावजूद ट्रस्ट की दीवार तोड़ दी। इस घटना के बाद न तो किसी ने सफाई की और न ही दीवार को दोबारा बनाने की बात कही गई।

सभा के बाद क्षतिग्रस्त पौधे
सभा के बाद क्षतिग्रस्त पौधे
सभा के बाद क्षतिग्रस्त पौधे
सभा के बाद क्षतिग्रस्त पौधे
सभा के बाद क्षतिग्रस्त पौधे
सभा के बाद क्षतिग्रस्त पौधे

Related Articles