सुजानगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी के दो आरोपियों को पकड़ा:काम दिलाने के नाम पर ठगे थे 10 लाख, एक आरोपी पहले हो चुका है गिरफ्तार
सुजानगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी के दो आरोपियों को पकड़ा:काम दिलाने के नाम पर ठगे थे 10 लाख, एक आरोपी पहले हो चुका है गिरफ्तार

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को धोखाधड़ी के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आसिफ, निवासी वार्ड नं. 51 सुजानगढ़ और मो. साहिल, निवासी वार्ड नं. 57 सुजानगढ़ को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। एएसआई तेजाराम ने बताया- मामले को लेकर भंवरलाल जाट निवासी बल्दू ने 23 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने आरोपियों पर 10 लाख रुपए लेकर भागने का आरोप लगाया था। इससे पहले पुलिस ने मामले के एक आरोपी इलियास खां उर्फ बाबू खां निवासी डीडवाना को गिरफ्तार किया था। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सीआई बेगाराम, हेड कांस्टेबल जगदीश व कांस्टेबल वीरेंद्र शामिल थे। मामले में वांछित शाहरुख सहित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।