बीदासर में पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर:एक ही परिवार के 5 सदस्य घायल, दिवाली की खरीददारी कर लौटते समय हुआ हादसा
बीदासर में पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर:एक ही परिवार के 5 सदस्य घायल, दिवाली की खरीददारी कर लौटते समय हुआ हादसा

बीदासर : बीदासर के जोरावरपुरा फांटा के पास नेशनल हाईवे 11 पर मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बीदासर की कालेरा की ढाणी निवासी 25 वर्षीय गोविंदराम पुत्र देवाराम नायक परसनेऊ की रोही में खेती करते हैं और परिवार सहित खेत में ही रहते हैं। मंगलवार देर शाम वह अपनी 23 वर्षीय पत्नी पिंकी, चार वर्षीय बेटे निखिल, सात वर्षीय बेटी यशोदा और 18 वर्षीय बहन बसंती के साथ दिवाली की खरीददारी करके परसनेऊ गांव आ रहा था।
नेशनल हाईवे 11 पर जोरावरपुरा फांटा के पास सामने से आ रही एक पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक पर सवार सभी पांचों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोविंदराम और बसंती को हायर सेंटर रेफर कर दिया।