[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेत में घुसी गाय, पिकअप से बांधकर 4KM घसीटा; दोनों पैर जख्मी, खून बहने लगा; इलाज करवाकर गोशाला में शिफ्ट किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खेत में घुसी गाय, पिकअप से बांधकर 4KM घसीटा; दोनों पैर जख्मी, खून बहने लगा; इलाज करवाकर गोशाला में शिफ्ट किया

खेत में घुसी गाय, पिकअप से बांधकर 4KM घसीटा; दोनों पैर जख्मी, खून बहने लगा; इलाज करवाकर गोशाला में शिफ्ट किया

सीकर : सीकर में खेत में गाय घुसने से खेत मालिक नाराज हो गया। उसने गाय को पिकअप से बांधा और करीब 4 किलोमीटर तक घसीटते हुए गोशाला तक ले गया। इससे गाय के पैर जख्मी हो गए और खून बहने लगा। गाय को पिकअप से बांधकर खींचने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। गाय मालिक ने दादिया थाने में पड़ोसी खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला जेरठी गांव का है।

पिकअप से बांधकर 4 किलोमीटर तक घसीटा, गाय के पैर जख्मी

SHO बुद्धिप्रसाद ने बताया- विजय सिंह निवासी जेरठी गांव ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया- खेत के पड़ोसी चैनसिंह सहित 5 से 7 लोगों ने मेरी गाय को पिकअप गाड़ी के पीछे रस्सी से बांधा और करीब 4 किलोमीटर तक घसीटकर गोशाला तक ले गए। इसके कारण मेरी गाय बुरी तरह से जख्मी हो गई। रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, विजय सिंह की गाय पड़ोसी चैनसिंह के खेत में घुस गई थी। इससे नाराज चैनसिंह गाय को गाड़ी के पीछे बांधकर गोशाला छोड़ने जा रहा था। घटना के बाद जख्मी गाय का इलाज करवाकर गोशाला में शिफ्ट किया गया है।

लोहार्गल धाम के पीठाधीश्वर की आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद लोहार्गल धाम के पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज भी दादिया थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करके कड़ी सजा देने की मांग की। अवधेशाचार्य महाराज ने कहा- गोमाता को किसी तरह का कष्ट पहुंचता है तो हमें भी कष्ट होता है।

पहले 4 PHOTOS में देखिए गाय को गाड़ी से बांधकर कैसे घसीटा

गाय खेत में घुसी तो नाराज खेत मालिक ने पिकअप के पीछे गाय को बांधकर घसीटा।
गाय खेत में घुसी तो नाराज खेत मालिक ने पिकअप के पीछे गाय को बांधकर घसीटा।
खेत मालिक गाय को करीब 4 किलोमीटर तक पिकअप से घसीटते हुए गोशाला तक ले गया।
खेत मालिक गाय को करीब 4 किलोमीटर तक पिकअप से घसीटते हुए गोशाला तक ले गया।
गांव के कच्चे रास्ते पर घसीटने के कारण गाय बुरी तरह से जख्मी हो गई।
गांव के कच्चे रास्ते पर घसीटने के कारण गाय बुरी तरह से जख्मी हो गई।
गाय के आगे के पैर जख्मी हो गए और खून बहने लगा।
गाय के आगे के पैर जख्मी हो गए और खून बहने लगा।

Related Articles