[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिकअप से गिरे पाइप कार में घुसे:रोड नंबर 3 पर हुआ हादसा, पिकअप के असुरक्षित पाइप कार में घुसे, कार का टूटा शीशा, बाल-बाल बचे सवार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिकअप से गिरे पाइप कार में घुसे:रोड नंबर 3 पर हुआ हादसा, पिकअप के असुरक्षित पाइप कार में घुसे, कार का टूटा शीशा, बाल-बाल बचे सवार

पिकअप से गिरे पाइप कार में घुसे:रोड नंबर 3 पर हुआ हादसा, पिकअप के असुरक्षित पाइप कार में घुसे, कार का टूटा शीशा, बाल-बाल बचे सवार

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के व्यस्त रोड नंबर 3 पर उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब एक पिकअप वाहन पर असुरक्षित तरीके से लदे लोहे के लंबे पाइप अचानक आगे चल रही एक कार में जा घुसे। यह हादसा उस समय हुआ जब पिकअप चालक ने ब्रेक लगाए, जिससे पाइप झटके से आगे की ओर खिसक गए और कार के पिछले शीशे को तोड़ते हुए अंदर तक पहुंच गए।

गनीमत यह रही कि कार की पिछली सीट पर कोई सवार नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना के कारण जयपुर रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर करीब आधे घंटे तक लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य किया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

ब्रेक लगाते ही हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना जयपुर रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर दोपहर के समय हुई। आगे चल रही एक काली कार के पीछे चल रहे पिकअप वाहन पर लोहे के लंबे पाइप लदे हुए थे, जिन्हें ठीक से बांधा नहीं गया था। जैसे ही पिकअप चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, पाइप का भारी सिरा झटके से आगे निकला और आगे चल रही कार के पिछले हिस्से से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का पिछला शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और पाइप कार के अंदर तक जा घुसे।

पीछे की सीट खाली होने से बची जान

कार चालक ने बताया कि जोरदार आवाज सुनकर उसने तुरंत गाड़ी रोकी। उन्होंने राहत की सांस लेते हुए कहा, “मेरे वाहन के पीछे वाले शीशे से पाइप अंदर तक आ गए। पिछली सीट पर कोई नहीं बैठा था, नहीं तो यह जानलेवा हादसा हो सकता था।” यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पिछली सीट खाली न होने पर कितनी बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

घटना के बाद पिकअप चालक फरार, लगा लंबा जाम

हादसे के तुरंत बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सड़क के बीचोंबीच गाड़ियां फंस जाने से जयपुर रोड की ओर जाने वाले व्यस्त मार्ग पर तुरंत ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, जिससे यात्रियों और राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया। जाम के कारण कई वाहन दोनों ओर से रुक गए और लगभग आधे घंटे तक यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, यातायात पुलिस और सेवा के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे। ट्रैफिक प्रभारी फूल मीणा ने हालात का जायजा लिया और तुरंत फंसे वाहनों को किनारे करवाने के निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद पहले पाइपों को कार से बाहर निकलवाया, फिर जाम लगे वाहनों को धीरे-धीरे मार्ग से हटाकर यातायात को सामान्य कराया। पुलिस ने लापरवाही से हुए इस हादसे के मद्देनजर दोनों वाहनों को जब्त कर कोतवाली थाने पहुंचाया है और फरार पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

Related Articles