कांवट में चोरी का प्रयास, दुकान के ताले तोड़े:ग्रामीण आक्रोशित, पुलिस की जांच जारी
कांवट में चोरी का प्रयास, दुकान के ताले तोड़े:ग्रामीण आक्रोशित, पुलिस की जांच जारी

कांवट : कांवट कस्बे में रविवार देर रात चोरों ने एक दुकान में चोरी का प्रयास किया। स्टेशन रोड पर अंबिका माता मंदिर के पास स्थित दुकान के ताले तोड़े गए, लेकिन चोरी होने से बच गई। दुकान के मालिक कालीचरण सैनी की पत्नी ने रात में आवाज सुनी और घर से बाहर आई। उन्हें देखकर चोर दीवार कूदकर भाग निकले। इस कारण चोरी होने से बच गई।
घटना की सूचना मिलने पर कांवट चौकी प्रभारी विमल कुमार मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। दुकान मालिक ने चोरी के प्रयास को लेकर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक साल में कांवट क्षेत्र में दर्जनों चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। पिछले कई महीनों से कस्बे में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन बढ़ती वारदातों को लेकर ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।