[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में उजीन सिंह का नाडा बेरी लगातार दूसरी बार जिला स्तर पर प्रथम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में उजीन सिंह का नाडा बेरी लगातार दूसरी बार जिला स्तर पर प्रथम

जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में उजीन सिंह का नाडा बेरी लगातार दूसरी बार जिला स्तर पर प्रथम

सीकर : जिला स्तरीय रोल प्ले और लोक नृत्य प्रतियोगिता पीएम श्री राधा कृष्ण मारू उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई । शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 8 एवं 9 के बालक और बालिकाओं के लिए लोक नृत्य प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है। जिसमें अलग-अलग थीम होती हैं। इस बार 11 अलग-अलग थीम राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता में शामिल थे। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उजीन सिंह का नाडा बेरी के विद्यार्थियों ने लगातार दूसरी बार जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाध्यापक राज कमल जाखड़ ने बताया कि अब आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थी करेंगे। इस अवसर पर डाइट प्रधानाचार्य किरण सैनी, मारु स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित, प्रवीण शर्मा,ललिता शर्मा, केसाराम धायल, लक्ष्मी शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान की।

प्रतियोगिता राजस्थानी लोक नृत्य को प्रोत्साहित करने के लिए और विद्यार्थी जीवन में उसका महत्व बताने के लिए प्रतिवर्ष विद्यालय स्तर, जिला स्तर और फिर राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित की जाती है। इसमें 4 से 6 विद्यार्थियों के साथ 5 से 6 मिनट का समय होता है और उसमें वेशभूषा, उनका प्रस्तुतीकरण, उनके द्वारा चुनी गई थीम और दशकों से प्रश्नों के उत्तर के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। विद्यालय परिवार की इसकी उपलब्धि के लिए ग्रामवासियों ने बधाई दी। इस टीम में अनुष्का, अंजू ,नव्या कंवर, वर्षा कंवर, पायल, तबस्सुम बानो ने भाग लिया इनके मार्गदर्शन के रूप में स्थानीय विद्यालय के अध्यापिका कल्पना रही।

Related Articles