कब मास्टर स्काउट मास्टर, गाइड केप्टिन ने किया हर्ष पर्वत का अवलोकन
कब मास्टर स्काउट मास्टर, गाइड केप्टिन ने किया हर्ष पर्वत का अवलोकन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला, पंचायत समिति दांतारामगढ़ ,स्थानीय संघ दाता मैं आयोजित कब मास्टर स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स के संचालक दल एवं संभागियों द्वारा जीण माता जी व हर्ष पर्वत का भ्रमण कर अवलोकन किया।
भ्रमण दल को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बाबूलाल गुर्जर ने प्रशिक्षण केंद्र बनाथला से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। जीण माता और हर्ष में भ्रमण करते हुए वहां पर वनस्पति, प्रकृति का पवन ऊर्जा संयंत्र का अवलोकन जनसाधारण को हर्ष पर्वत को पॉलिथीन मुक्त रखने के लिए अपील कर सिंगल उसे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने पर बल दिया और पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। हर्ष पर्वत पर सिंगल उसे प्लास्टिक रोकथाम जन चेतना निकाली।
इस दौरान बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर, रामलाल चौधरी सचिव दांता, हेमराज कुमावत, मुकुट बिहारी गुप्ता शिविर संचालक कब मास्टर बेसिक कोर्स परमेश्वरी चारण शिविर संचालिका गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स, निर्मला देवी प्रभारी कमिश्नर गाइड पाटन, पीतांबर लौरा, अजय कुमार, संजय कुमार, हनुमान प्रसाद सिंघल सहित कब मास्टर स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन ने भाग लिया।