रींगस में शहरी सेवा शिविर से आमजन को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ
रींगस में विधायक मील ने बांटे पट्टे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : राज्य सरकार द्वारा संचालित शहरी सेवा शिविर में आमजन को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में सीकर जिले के रींगस शहर में खंडेला विधायक सुभाष मील के मुख्य आतिथ्य में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कस्बेवासियों को आवासीय पट्टे, जल व विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के चेक सहित अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल के नेतृत्व में पार्षदों ने विधायक सुभाष मील का साफा बंधवाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक मील ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से मिले। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के दस्तावेज अधूरे हैं, उनके दस्तावेज पूरे करवाने में विभाग सहयोग करें ताकि कोई भी व्यक्ति वंचित न रह जाए। सरकार की मंशा है कि लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं और उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े। कस्बेवासियों ने शिविर के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए राज्य सरकार व विधायक सुभाष मील का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तहसीलदार एवं कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी महेश ओला, पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।