[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रामीण सेवा शिविर में वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ग्रामीण सेवा शिविर में वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

शिविर प्रभारी की तत्परता से झाड़ेवा आंगनबाड़ी केन्द्र को मिला भू-आवंटन

सीकर : ग्राम पंचायत बीदसर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के दौरान ग्राम झाड़ेवा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने शिविर प्रभारी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया कि ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र की स्वीकृति कई वर्ष पूर्व हो चुकी है, परंतु भूमि स्वामित्व एवं आवंटन के अभाव में अब तक भवन निर्माण नहीं हो सका है। इस कारण केन्द्र के संचालन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ मोहर सिंह मीना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ग्राम पंचायत बीदसर को निर्देश दिए कि झाड़ेवा आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए भू-आवंटन एवं पट्टा जारी करने की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण की जाए।

निर्देश प्राप्त होते ही पंचायत प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम झाड़ेवा को निःशुल्क पट्टा जारी किया, जिससे ग्रामीणों को तत्काल राहत मिली तथा वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पंचायत समिति सदस्य भागीरथमल गोदारा एवं ग्रामीण जनों ने शिविर प्रभारी अधिकारी, पंचायत प्रशासन तथा यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Related Articles