[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

श्रीमाधोपुर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

12 साल से विवादित रास्ते से हटवाया अतिक्रमण, आमजन को मिलेगी रास्ते से आने जाने में सुविधाएं

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले के श्रीमाधोपुर नगरपालिका क्षेत्र में शुक्रवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में राजस्व टीम ने नगरपालिका क्षेत्र स्थित गैर मुमकिन रास्ते से आपसी सहमति के आधार पर जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटाकर मार्ग को सुचारू किया।

यह मार्ग श्रीमाधोपुर बाईपास को कस्बे से जोड़ने वाला मुख्य रास्ता है, जो पिछले 12 वर्षों से सीमा विवाद के कारण अवरुद्ध था। इस वजह से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।

तहसीलदार बैरवा ने बताया कि यह विवाद मंत्री झाबर सिंह खर्रा की जनसुनवाई में भी कई बार उठाया गया था। रास्ते की महत्ता को देखते हुए पटवारी सुनील खींचड़ और प्रशासनिक टीम ने दोनों पक्षों से कई दौर की समझाइश के बाद 30 फीट चौड़े मार्ग के लिए लिखित और मौखिक सहमति प्राप्त की।

इसके बाद तीन जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से करीब 400 मीटर लंबे हिस्से से चार घंटे तक कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया। उल्लेखनीय है कि पूरी कार्यवाही बिना पुलिस जाप्ते के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। अतिक्रमण हटने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक टीम के प्रयासों की सराहना की।

Related Articles