मानसिक स्वास्थ्य जन-जागरूकता रैली
मानसिक स्वास्थ्य जन-जागरूकता रैली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ़ और कंगारू माइंड्स के संयुक्त तत्वावधान में जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विद्यार्थियों, शिक्षकों, समाजसेवियों और नगरवासियों ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की, जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को बढ़ाना था।
अतिथियों का स्वागत और महत्वपूर्ण उद्बोधन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, कार्यक्रम अध्यक्ष नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल तथा विशिष्ट अतिथि एडीईओ उम्मेद सिंह महला उपस्थित रहे। निदेशक (पी.आर. एवं आई.पी.) डॉ. विनोद कुमार सैनी और प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में पोदार ट्रस्ट और कंगारू माइंड्स द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारपूर्ण और जागरूकतामूलक कार्यों की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि डॉ. अरुण गर्ग ने अपने संबोधन में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “मानसिक स्वास्थ्य के बिना स्वस्थ मानव जीवन की कल्पना ही बेमानी है।” उन्होंने बताया कि आज की प्रतिस्पर्धा, संघर्ष और आपदाओं के चलते हर पाँच में से एक व्यक्ति किसी न किसी मानसिक परेशानी से गुजर रहा है। डॉ. गर्ग ने संवेदनशील होकर मानसिक समस्याओं से जूझ रहे व्यक्तियों को सहयोग देने का संदेश दिया और पोदार ट्रस्ट एवं डॉ. वेदिका पोदार के सतत प्रयासों की सराहना की।
कंगारू माइंड्स की संस्थापक और पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ. वेदिका पोदार ने अपने संदेश में सकारात्मक संवाद, संवेदनशीलता और सहयोगात्मक वातावरण को प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने कहा, “स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु मानसिक सशक्तिकरण अत्यंत आवश्यक है।”
रैली का शुभारंभ और समापन
जन-जागरूकता रैली को जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, विधायक विक्रम सिंह जाखल, एडीईओ उम्मेद सिंह महला, नवलगढ़ सीआई राधेश्याम सांखला, श्रीकांत मुरारका, समाजसेवी कैलाश चोटिया, रवीन्द्र पुरोहित, मुरली चोबदार, ओमप्रकाश सैन, निदेशक डॉ. विनोद कुमार सैनी, प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह, डॉ. दुर्गा भोजक, एस.एस. बक्शी, जीन सी.के. और डॉ. पूजा पंवार सहित सभी हेड्स ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली पोदार कॉलेज से शुरू होकर नगरपालिका, नानसा गेट, नाहर सिंह पार्क, मंडी गेट, महामाया मंदिर से गुजरते हुए वापस कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। रैली के सफल आयोजन के बाद विद्यार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर डॉ. अरुण गर्ग ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव के. पोदार और अधिशासी निदेशक एम.डी. शानभाग ने रैली के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर प्रगति के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।