[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क सुरक्षा एवं साइबर धोखाधड़ी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

सड़क सुरक्षा एवं साइबर धोखाधड़ी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सड़क सुरक्षा एवं साइबर धोखाधड़ी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : राजस्थान टी टी कॉलेज बिसाऊ व न्यू राजस्थान टी टी कॉलेज बिसाऊ में आज सड़क सुरक्षा एवं साइबर धोखाधड़ी पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क पर सुरक्षित रहने और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में बिसाऊ पुलिस हेड कांस्टेबल आलमगिर खांन एवं साइबर विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सड़क नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग की अनिवार्यता बताई। साथ ही साइबर अपराधों से बचने के लिए सावधानी बरतने के उपाय जैसे अज्ञात लिंक पर क्लिक न करना, पासवर्ड साझा न करना और सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी न डालना आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया। संस्था निदेशक डॉ प्रताप सिंह सिहाग ने विद्यार्थियों को सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया और कहा कि सुरक्षित जीवन के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएँ भी शांत कीं। अंत में सभी ने सड़क सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा का पालन करने की शपथ ली। इस मौके पर प्राचार्य डॉ जितेंद्र सहारण, डॉ करणीराम बिजारणियां, सुभाष कपूरिया, शशि निकलंक, किशोर आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles