[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, वसुंधरा राजे जैसा हो…’:पूर्व सीएम बोलीं- ‘जैसा’ की जगह ‘जैसी’ बोलो; सियासी गलियारों में चर्चा शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

‘हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, वसुंधरा राजे जैसा हो…’:पूर्व सीएम बोलीं- ‘जैसा’ की जगह ‘जैसी’ बोलो; सियासी गलियारों में चर्चा शुरू

'हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, वसुंधरा राजे जैसा हो...':पूर्व सीएम बोलीं- 'जैसा' की जगह 'जैसी' बोलो; सियासी गलियारों में चर्चा शुरू

रतनगढ़ : हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, वसुंधरा राजे जैसा हो… ये नारा सुनते ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं को रोका और ‘जैसा’ की जगह ‘जैसी’ बोलने को कहा। वसुंधरा राजे गुरुवार (9 अक्टूबर) को पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक जताने बीकानेर गई थीं। बीकानेर से लौटते हुए कुछ देर चूरू के रतनगढ़ में रुकी थीं। यहां पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया था। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के समर्थन में नारेबाजी की थी।

वसुंधरा राजे के शब्दों के सियासी मायने

मुख्यमंत्री बनाने के समर्थन में नारेबाजी के बीच वसुंधरा राजे के हावभाव (जेस्चर) के भी अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

राजनीतिक जानकारों का मानना है – आम तौर पर वसुंधरा राजे कार्यकर्ताओं से गर्मजोशी से मिलती हैं। नारेबाजी के बीच माहौल को सहज बनाने और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के सहज अंदाज में भी यह बात कह दी हो।

जानकारों का मानना है कि कोई भी वरिष्ठ नेता जानता है कि मुख्यमंत्री के नारे में जैसा को जैसी करवाने का क्या मतलब निकाला जाएगा, इसलिए भले ही मजाक में यह बात कही हो, लेकिन इसके मायने भी हैं। इसे वसुंधरा राजे की राजस्थान में सक्रियता और लीडरशिप पर पकड़ बरकरार रखने की रणनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

बीजेपी विधायक रहे अभिनेष महर्षि ने गुरुवार को पूर्व सीएम के रतनगढ़ आने पर उनको 51 किलो की माला पहनाया था।
बीजेपी विधायक रहे अभिनेष महर्षि ने गुरुवार को पूर्व सीएम के रतनगढ़ आने पर उनको 51 किलो की माला पहनाया था।

खुद के समर्थक वर्ग को मैसेज देने की भी कोशिश

वसुंधरा राजे का पूरे प्रदेश में एक बड़ा समर्थक वर्ग है। माना जा रहा है कि उन्होंने ऐसा करके समर्थकों को भी मैसेज दिया हो। राजनीतिक प्रेक्षकों के मुताबिक, सियासी पर्सेप्शन के लिहाज से वसुंधरा राजे के शब्द काफी अहम हैं। बीजेपी की सियासत में इन दो शब्दों की अब लंबे समय तक चर्चा रहने के आसार हैं।

पूर्व विधायकों ने अलग-अलग जगह स्वागत किया

रतनगढ़ में वसुंधरा राजे का दो जगहों पर स्वागत किया गया। स्वागत में विरोधी धड़ों के नेता अलग दिखे। रतनगढ़ से पूर्व बीजेपी विधायक और वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे राजकुमार रिणवां ने अलग से स्वागत किया। पिछली बार बीजेपी विधायक रहे अभिनेष महर्षि ने दूसरी जगह स्वागत रखा। रतनगढ़ में राजकुमार रिणवां और अभिनेष महर्षि के अलग-अलग धड़े हैं।

गुरुवार को बीकानेर एयरपोर्ट पर वसुंधरा राजे ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से गर्मजोशी से मुलाकात की थी।
गुरुवार को बीकानेर एयरपोर्ट पर वसुंधरा राजे ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से गर्मजोशी से मुलाकात की थी।

डोटासरा ने राजे को कहा- मैं आपके लिए 26 मिनट रुका

बीकानेर एयरपोर्ट पर वसुंधरा राजे ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से गर्मजोशी से मुलाकात की थी। डोटासरा और राजे के बीच हंसी-मजाक का दौर भी चला। डोटासरा ने राजे से कहा कि जब मुझे पता लगा कि आप आ रही हैं तो मैं 26 मिनट रुका। इंतजार किया। इस पर राजे ने कहा- यह अच्छा किया।

Related Articles