सिद्धमुख पुलिस ने 19 वाहनों के चालान काटे:8 मोटरसाइकिल सीज, बिना हेलमेट, लाइसेंस और काली फिल्म वाले वाहनों पर की कार्रवाई
सिद्धमुख पुलिस ने 19 वाहनों के चालान काटे:8 मोटरसाइकिल सीज, बिना हेलमेट, लाइसेंस और काली फिल्म वाले वाहनों पर की कार्रवाई

सिद्धमुख : सिद्धमुख पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और काली फिल्म लगे कुल 19 वाहनों के चालान काटे गए। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सरदार ने बताया कि राजगढ़-भादरा रोड पर की गई इस कार्रवाई के दौरान 8 मोटरसाइकिलों को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त, तीन वाहनों से काली फिल्म हटाई गई।
पुलिस ने बिना हेलमेट के 6 चालान, सीट बेल्ट उल्लंघन का एक चालान और एक अन्य नियम तोड़ने पर चालान काटा। कुल 19 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस अभियान में हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, कॉन्स्टेबल रोहतास कुमार, हीरालाल और ड्राइवर राजेश कुमार शामिल रहे। पुलिस ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की है।