[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में व्यापारियों को मिली एक्सपोर्ट प्रमोशन की जानकारी:तकनीकी उन्नयन कार्यशाला में MSME योजनाओं और ऊर्जा ऑडिट के बारे भी बताया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में व्यापारियों को मिली एक्सपोर्ट प्रमोशन की जानकारी:तकनीकी उन्नयन कार्यशाला में MSME योजनाओं और ऊर्जा ऑडिट के बारे भी बताया

सुजानगढ़ में व्यापारियों को मिली एक्सपोर्ट प्रमोशन की जानकारी:तकनीकी उन्नयन कार्यशाला में MSME योजनाओं और ऊर्जा ऑडिट के बारे भी बताया

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में शुक्रवार को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग राजस्थान सरकार और जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र चूरू के संयुक्त तत्वावधान में एक तकनीकी उन्नयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला एमएसएमई रैम्प स्कीम के तहत हुई।

कार्यक्रम में शहर की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों को रैम्प कार्यक्रम की क्रियान्वयन एजेंसी पीडी कोर लिमिटेड ने तकनीकी उन्नयन और ऊर्जा ऑडिट से होने वाले फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा, व्यापारियों को राज्य सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे ओडीओपी, एमएसएमई 2024 और एक्सपोर्ट प्रमोशन के बारे में भी बताया।

इस समारोह की अध्यक्षता उद्योग संघ के सुरेंद्र मिरणका और जिला उद्योग अधिकारी फिरोज भाटी ने की। कार्यशाला में अनूप मंगलुनिया, गौरव मंगलुनिया, सीए रोहित शर्मा, गोपाल गोदारा, जब्बार क्याल, मुख्तियार खान, पन्नालाल प्रजापत, भंवरलाल जिलोया, आनन्द बागड़ा, संदीप मंगलूनिया सहित बड़ी संख्या में शहर के व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles