[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर डिपो को मिलीं 5 नई बसें:यूडीएच मंत्री खर्रा ने दिखाई हरी झंडी, उदयपुर-रामदेवरा रूट पर चलेंगी, यात्रियों को मिलेगी सुविधा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर डिपो को मिलीं 5 नई बसें:यूडीएच मंत्री खर्रा ने दिखाई हरी झंडी, उदयपुर-रामदेवरा रूट पर चलेंगी, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

श्रीमाधोपुर डिपो को मिलीं 5 नई बसें:यूडीएच मंत्री खर्रा ने दिखाई हरी झंडी, उदयपुर-रामदेवरा रूट पर चलेंगी, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर रोडवेज डिपो को राजस्थान पथ परिवहन निगम की तरफ से 5 नई बसों की सौगात मिली है। श्रीमाधोपुर केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर बुधवार दोपहर को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर उदयपुर सिटी व रामदेवरा के लिए चार बसों का संचालन शुरू कराया। पांचवी बस का रूट श्रीमाधोपुर से जयपुर-झुंझुनू के लिए किया जाएगा।

लोगों में बांटी गई मिठाई

इससे पहले विधिवत पूजा अर्चना की गई और डिपो प्रबंधन की ओर से मंत्री खर्रा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। डिपो प्रबंधन की ओर से डिपो को बसे मिलने की खुशी में आमजन को लड्डू वितरित किए गए।

इस मौके पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर के कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) चांदमल वर्मा, एसडीएम अनिल कुमार, श्रीमाधोपुर आगार मुख्य प्रबंधक त्रिलोक वैष्णव, सीकर आगार मुख्य प्रबंधक दीपक कुमावत, पालिकाध्यक्ष हरिनारायण महंत, प्रबंधक संचालन राकेश, प्रबंधक यातायात अमित गोस्वामी, प्रबंधक प्रशासन दीपी सैनी, प्रकाश हरितवाल, श्याम जांगिड़ सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इन रूट पर होगा संचालन

रोडवेज चीफ त्रिलोक वैष्णव ने बताया- यात्रियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रोडवेज मुख्यालय से 5 नई बसें श्रीमाधोपुर डिपो को मिली है। नई बसों का संचालन श्रीमाधोपुर से रामदेवरा (पोकरण) वाया सीकर, नागौर, फलौदी और श्रीमाधोपुर से उदयपुर सिटी वाया खाटू श्याम, जयपुर, ब्यावर, भीम रूट पर किया गया है। इन दोनों रूटों पर चार बसों का अप-डाउन रहेगा। पांचवी बस का संचालन समय तय करके श्रीमाधोपुर- जयपुर- झुंझुनू रोड पर संचालन किया जाएगा।

Related Articles